23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपलब्धियां को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत

अंबा में आयोजित हुआ राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय पर चर्चा कार्यक्रम

अंबा में आयोजित हुआ राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय पर चर्चा कार्यक्रम प्रतिनिधि, अंबा प्रखंड मुख्यालय अंबा में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा कुटुंबा विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गयी. पार्टी के कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव ने किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, पूर्व विधायक समता देवी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू मंजरी, डॉ पीके चौधरी, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा आदि नेताओं ने शिरकत किया. कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी कार्य का शंखनाद किया. वक्ताओं ने कहा कि समय काफी नजदीक आ गया है. हम सभी को पूरी तरह से तैयारी में जुट जाने की आवश्यकता है. कहा कि राजद सप्रीमो लालू प्रसाद व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपलब्धियां को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. राजद सुप्रीमो ने हमेशा हर तब के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने का प्रयास किया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद जहां सामाजिक न्याय की बात करती है, वही वर्तमान की सरकार संविधान के मूल्यों का हनन कर रही है. हमारे जागरूक कार्यकर्ता घर-घर जाकर इससे लोगों को अवगत करायेंगे. इसके लिए पंचायत एवं गांव स्तर पर चौपाल कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की बातें करते है. इस क्रम में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का टास्क दिया गया. इस मौके पर सुही मुखिया मंजीत यादव, पूनम यादव, चंचला देवी, प्रखंड सचिव राजकुमार यादव, हरि मेहता, चंदन यादव, नागेश्वर यादव, कोरस पासवान, देव के प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी, पुटुस यादव आदि थे. कार्यक्रम में आगत अतिथि एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel