दाउदनगर महोत्सव में मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी
दाउदनगर. पहली बार आयोजित हुए दाउदनगर महोत्सव में मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. अतिथियों व समाजसेवियों द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की गयी. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुए इस महोत्सव के दौरान दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. उनके प्रदर्शन की सराहना की गयी. प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया और विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये. मेहंदी प्रतियोगिता में विद्या निकेतन की फिरदौस नाज, वार्ड 22 मौलाबाग की नेहा कुमारी, महिला महाविद्यालय की शाहीन परवीन, वार्ड 25 की काजल कुमारी, बम रोड की आनंदी कुमारी, साइंस मॉडल प्रदर्शन में संत माइकल स्कूल, विद्या निकेतन, साईं सेंट्रल स्कूल, रंगोली में आर्यभट्ट स्टडी इंस्टीट्यूट, अशोक इंटर स्कूल, विद्या निकेतन, पेंटिंग में नाज आर्ट, रुपेश आर्ट, किड्ज वर्ल्ड सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी बने. इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया. दाउदनगर के ऐतिहासिक धरोहरों पर पेंटिंग बनायी गयी, जिसकी सराहना की गयी. दाउदनगर के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान तथा भविष्य पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया.आम जनता का जताया आभार
दाउदनगर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने दाउदनगर की आम जनता का आभार जताया है. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए महोत्सव कमेटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य एवं ऐतिहासिक बन सका है. इसमें आम जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

