14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : जमीन वापसी को लेकर महादलितों ने किया प्रदर्शन

सरकारी कर्मचारी पर जमीन कब्जाने का लगा आरोप

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर दो में रहने वाले महादलित परिवारों के सैकड़ों लोगों ने शहर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. सरकारी कर्मचारी पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया. दानी बिगहा से प्रदर्शन करते हुए महादलित समाहरणालय पहुंचे और उक्त कर्मचारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की. महादलितों की जमीन वापस करो, जिला प्रशासन कार्रवाई करो, मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे बुलंद होते रहे. प्रदर्शन में शामिल रंजीत कुमार, राजू कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार, अमन कुमार, टिंकू भुइयां, राकेश भुइयां, पंकज भुइयां, राजेश भुइयां, जगदीश भुइयां, अरविंद भुइयां, देवंती कुंवर, सोनवा कुंवर, हरीनारायण कुमार, गुडडू राम आदि लोगों का कहना था कि फुलेश्वर भुइयां, सहोदर भुइयां, बिहारी भुइयां, मालती देवी, नागदेव भुइयां, कुंती कुंवर, पार्वती कुंवर आदि लोग 80 वर्ष से अधिक समय से वार्ड नंबर दो में रह रहे है. जिला स्थापना के प्रधान सहायक पद पर कार्यरत योगेंद्र कुमार का छह डिसमिल का कागज है और वे भुइयां समाज को भगाकर कब्जा कर लिये हैं. अधिकारियों के बारे में वह धौंस दिखाते है कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता. घर पर उन लोगों को परेशान करते है. हमारा जो जमीन कब्जा किया गया है, उसे जिला प्रशासन मुक्त कराये. उन्हें जमीन का पर्चा दिया जाए. प्रदर्शन के बाद नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी मनीष कुमार उज्जैन, भोला सिंह और वार्ड पार्षद सोनू कुमार ने शिष्टमंडल के माध्यम से जिलाधिकारी से मिलकर बातें रखी. सोनू ने बताया कि डीएम ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच होगी. इधर, आरोपों के घेरे में आये सरकारी कर्मचारी योगेंद्र पासवान से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. लोजपा जिलाध्यक्ष ने दी सांत्वना प्रदर्शन के दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू से वार्ड पार्षद सोनू कुमार और युवा समाजसेवी मनीष कुमार उज्जैन ने मिलकर स्थिति से अवगत कराया. जिलाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में बातचीत करने की बात कही. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आपसी समझौते के साथ मामले का हल कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel