25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज तूफान में टूटी पेड़ की डाली, दो बहनों के साथ भाई घायल

नवीनगर बाजार से कंप्यूटर क्लास के बाद बाइक से घर लौट रहीं थीं छात्राएं

औरंगाबाद ग्रामीण़ नवीनगर प्रखंड के महुली गांव के समीप नवीनगर से कंप्यूटर क्लास कर अपने घर जा रहे बाइक सवारों पर तेज आंधी में एक पेड़ गिर गया. इससे बाइक सवार तीन भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नवीनगर प्रखंड के लौआबार सिकरिया रतन गांव निवासी कमलेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ गोलू, पुत्री शिल्पी कुमारी व अंकिता कुमारी शामिल है. घटना शनिवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि अंकिता और शिल्पी दोनों अपने घर से नवीनगर बाजार कंप्यूटर क्लास करने गयी थी. कंप्यूटर क्लास समाप्त होने के बाद दोनों बहने अपने भाई गोलू के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान अचानक तेज आंधी आ गयी. हालांकि, आंधी के दौरान ही गोलू ने सोचा कि किसी तरह वह अपने बहनों को लेकर घर पहुंच जायेगी. जैसे ही गोलू अपनी दोनों बहनों को लेकर महुली गांव के समीप पहुंचा, तभी तूफान का रफ्तार बढ़ गया और हल्की बारिश होने लगी. इसी दौरान अचानक पेड़ टूट कर तीनों के ऊपर गिर गया. इससे तीनों उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह तीनों को पेड़ से हटाया और आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचे और तीनों घायलों का हाल जाना. प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल में तीनों घायल भाई-बहनों का इलाज किया जा रहा है. इधर, जानकारी मिली के सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने तीनों भाई–बहनों की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन तीनों घायल भाई-बहनों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया चले गये. तेज आंधी के दौरान बरते सतर्कता: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी व तेज लू के साथ-साथ तूफान और बारिश की सूचना के साथ मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सतर्कता बरतने की जरूरत है. अगर आप कही जा रहे है और अचानक तेज तूफान का सामना करना पड़े, तो किसी सुरक्षित स्थान देखकर रुक जाए और तूफान समाप्त होने के बाद निकले. लापरवाही बिल्कुल न करें. तूफान के दौरान हल्की बारिश भी होती है. ऐसी परिस्थिति में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना होती है. इसीलिए अपनी जान को जोखिम के डालकर यात्रा व कोई कार्य न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel