ओबरा ब्लॉक में जनता दरबार लगाकर विधायक ने सुनी फरियाद, उमड़ा जनसैलाब तमाम विभागों के पदाधिकारी रहे मौजूद ओबरा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में स्थानीय विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में सभी विभाग के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. ओबरा शहर के साथ-साथ कई पंचायतों के लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. बहुत से लोगों की समस्याओं का निबटारा मौके पर ही कर दिया गया. बिजली विभाग व अंचल से जुड़ी अधिकतर समस्याएं छायी रहीं. बारी-बारी से विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के पदाधिकारी को समाधान करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि ओबरा में पहली बार विधायक द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इससे लोगों में उत्साह भी नजर आया. वैसे जो जटिल मामले पहुंचे उसका आवेदन संबंधित अधिकारियों को दिया गया और 10 दिनों के अंदर निबटारा करने का निर्देश विधायक ने दिया. विधायक ने कहा कि उनके द्वारा जनता के हित में पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इससे जनता से सीधा जुड़ाव होगा. उनकी समस्याओं को समझा जायेगा. पैक्स में धान बेचने वाले किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उचित मूल्य नहीं मिलने की शिकायतें आ रही है. बिचौलियों पर नजर रखी जा रही है. एनडीए की सरकार में जो व्यवस्था बनायी गयी है वह कारगर साबित हो रही है. सरकार का मानना है कि हर समस्याओं का समाधान हो और लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़े. उन्होंने कहा कि जो भी जनता दरबार में आवेदन प्राप्त हुए हैं उन सभी आवेदनों की मॉनीटरिंग की जायेगी. 10 दिनों के अंदर सभी आवेदनों का निबटारा किया जायेगा. मौके पर बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, बिजली विभाग के कनीय अभियंता मिहिर कुमार मिश्रा, कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी, जदयू नेता विश्वनाथ सिंह, कौशल शर्मा, जीतेंद्र गुप्ता, प्रमोद भगत, मनी गुप्ता, अशोक पासवान, सुरेश पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

