8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यनारायण रथ यात्रा में छठ संस्कृति का दृश्य रहेगा आकर्षण का केंद्र

सूर्य जन्मोत्सव रविवार के दिन पड़ने पर देव में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

सूर्य जन्मोत्सव रविवार के दिन पड़ने पर देव में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ देव. 25 जनवरी को अचलासप्तमी पर भगवान सूर्य का जन्मोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जायेगा. सूर्यभूमि देव के समाजसेवियों को एकत्रित कर देव पर्यटन विकास केंद्र ट्रस्ट ने श्री सूर्यनारायण रथ यात्रा व सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भव्य और दिव्य रूप प्रदान करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. बैठकों का भी दौर चल रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि सूर्य रथ यात्रा के द्वादश सूर्य पूजन स्थल के समीप छठ से संबंधित सांस्कृतिक परिदृश्य को प्रमुखता दिया जाये. पूजा–अर्चना के साथ अर्ध अर्पित करने से संबंधित झांकी आकर्षण के केंद्र में होगा. देव की छठ संस्कृति को विश्वभर में बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट दिया जायेगा. संस्था के सदस्यों नें बताया कि इस वर्ष 25 जनवरी यानी रविवार को अचला सप्तमी मनायी जायेगी, जिसे रथ सप्तमी, सूर्य जयंती या आरोग्य सप्तमी भी कहते हैं. यह दिन सूर्यदेव को समर्पित है, जो आरोग्य, सुख, धन व सभी कष्टों के निवारण के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन पवित्र स्नान व सूर्योपासना से सात जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. प्रत्येक वर्ष की तरह देव किला से पारंपरिक ढोल बाजा व कीर्तन मंडली संग सूर्यरथ निकाला जायेगा जो संपूर्ण सौर तीर्थ भ्रमण करेगा. 26 जनवरी को हवन व पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया जायेगा. ज्ञात हो कि छह फरवरी को गरीब व असहायों परिवारों के लिए सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन सूर्य महोत्सव स्थल यानी रानी तालाब के समीप किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह, सचिव अभिनेश सिंह, दीपक गुप्ता, रामरतन सिंह, रणधीर सिंह चंद्रवंशी, मनोज सिंह, अमरेश सिंह, कंचन देव सिंह, तरुण कुमार, बलिराम सिंह, शशि मालाकार, शिवम् गुप्ता, आकाश दूबे, शंभू प्रजापत, उपेंद्र यादव, देव भूमि ट्रस्ट के महेश पाल, दिलीप गुप्ता, मनोज चौरसिया, शत्रुधन कुमार, बालमंडली से चुन्नू कुमार, नीतीश कुमार, रंजन कुमार, संजय ठाकुर, अनिल चौहान, प्रिंस कुमार आदि बैठक में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel