औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के नदी घाटी कॉलोनी स्थित किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता ही सेवा तथा सेवा पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. सूर्य मंदिर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए अदरी नदी घाट की सफाई की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप में औरंगाबाद वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक अरविंद कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, नमामि गंगे परियोजना की जिला परियोजना पदाधिकारी प्रिया कुमारी, वनपाल पुष्पमाला कुमारी, वनपाल राजीव कुमार, वनरक्षी मो साबीर, अवतार कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य छात्राएं उपस्थित थीं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा तथा इसकी सभी सहायक नदियों को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त करना है. इस कार्यक्रम में गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों द्वारा गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ग्रहण किया गया. इस कार्यक्रम के तहत् विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कक्षा 9वीं एवं 10वीं की बालिकाओं द्वारा उत्सुकता से भाग लिया गया. प्रतियोगिता में सोनम कुमारी प्रथम, सुहानी कुमारी द्वितीय तथा कनिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चयनित बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

