19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड सदस्यों के हित के लिए अंतिम सांस तक होगा संघर्ष : अभय

AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद वार्ड सदस्य संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक शहर के पृथ्वीराज चौहान सभागार में जिलाध्यक्ष अभय पासवान के नेतृत्व में की गयी. इसमें वार्ड सदस्यों ने अनुरक्षण व अनुरक्षक की बकाया राशि भुगतान के लिए आवाज बुलंद की.

वार्ड सदस्य संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक में अनुरक्षण व अनुरक्षक की बकाया राशि भुगतान की मांग उठी

औरंगाबाद शहर.

औरंगाबाद वार्ड सदस्य संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक शहर के पृथ्वीराज चौहान सभागार में जिलाध्यक्ष अभय पासवान के नेतृत्व में की गयी. इसमें वार्ड सदस्यों ने अनुरक्षण व अनुरक्षक की बकाया राशि भुगतान के लिए आवाज बुलंद की. वार्ड सदस्यों ने बताया कि अनुरक्षण व अनुरक्षक का कार्य दो वर्षों तक किया गया है, जिसमें आधी अधूरी राशि मिली है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के संरक्षण में पंचायत सचिव और मुखिया अनियमितता पूर्वक कार्य कर रहे हैं, परंतु प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं अभी तक अनुरक्षण व अनुरक्षक का पैसा सभी वार्ड सदस्यों को नहीं मिल पाया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार के पंचायती राज संयुक्त सचिव द्वारा वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री ने गली-नाली निर्माण कार्य करने को लेकर पत्र निर्गत किया है. जिसको लेकर वार्ड सदस्यों में हर्ष है, पर मुखिया लोग षड्यंत्र रचते हुए वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति की राशि को हड़पना चाहते हैं. अभय पासवान ने बताया कि पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक पदाधिकारी के खिलाफ वार्ड सदस्यों में काफी रोष है. वार्ड सदस्यों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक की जायेगी. जरूरत पड़ने पर न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा एवं भ्रष्ट पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी से की गयी. इस बैठक में मीडिया प्रभारी अजय यादव,प्रखंड उपाध्यक्ष अमित कुमार, नौगढ़ उप मुखिया शंकर साव, मंझार उप मुखिया राजकुमार,कर्मा भगवान उप मुखिया रामाशीष यादव, इब्राहिमपुर उप मुखिया सुनील यादव, वार्ड सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र पासवान, रणधीर सिंह,संगीता देवी, बसंत सिंह, संजय राम, सोमेश्वर साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel