10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत निधि से बने पंचायत व सामुदायिक भवन का हुआ उद्घाटन

बोले विधायक-ओबरा को भी नगर पंचायत बनाने का प्रयास किया जायेगा

बोले विधायक-ओबरा को भी नगर पंचायत बनाने का प्रयास किया जायेगा ओबरा. बुधवार को ओबरा पंचायत निधि से निर्माण कराये गये सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक डॉ प्रकाश चंद्र, मुखिया सीमा अग्रवाल, पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आयोजित कार्यक्रम का संचालन मुखिया प्रतिनिधि गोविंद अग्रवाल व पुष्कर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान प्रमोद भगत, विजय शौंडिक, सुबोध अग्रवाल, बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, अवर निरीक्षक निधि कुमारी, बीपीआरओ मनोज कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मणि प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे. मुखिया ने विधायक को तथा मुखिया प्रतिनिधि ने अन्य अतिथियों को सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि ओबरा मुखिया द्वारा नव वर्ष के मौके पर जो पंचायत भवन व चौरसिया भवन के ऊपरी तल पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है उससे खासकर ओबरा के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. शादी-विवाह व अन्य कार्यों के लिए लोग उपयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि देवनगर पंचायत बनता है, तो निश्चित रूप से ओबरा को भी नगर पंचायत बनाने का प्रयास किया जायेगा. इससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर अग्रवाल ने छठ घाट पर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग विधायक से की. विधायक ने भी कहा कि निश्चित रूप से हाई मास्ट लाइट लगायी जायेगी. विधायक ने बेल-बराही रोड में चपरी गांव के समीप अदरी नदी में पुल निर्माण कराने की घोषणा की. मुखिया सीमा अग्रवाल ने बताया कि 15वीं वित्त योजना से चौरसिया भवन व पंचायत भवन के ऊपरी तल पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है. इसमें शादी विवाह सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. मौके पर अशोक कुमार, चिंटू गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद संजय सोम, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्रीकांत शर्मा, इंदल यादव, पंडित कमल किशोर पांडेय, रूनी दूबे, शिवनारायण सोनी, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजय मालाकार, कौशिक दूबे, मंटू कुमार, इं सौरभ कुमार, अरुण पासवान, अशोक पासवान, विजेंद्र पासवान, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel