सम्मेलन की तैयारी को ले घटक दलों की हुई ठक आयोजित
रफीगंज. 18 सितंबर को रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को स्थानीय जैन धर्मशाला में घटक दलों की बैठक की गयी. अध्यक्षता विधानसभा संयोजक दीनानाथ विश्वकर्मा व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा ने किया. बैठक रफीगंज व मदनपुर के एनडीए घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं बीएलओ टू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रखंड स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों ने हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू सिंह, हम के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रालोसपा के युवा जिलाध्यक्ष निर्भय पासवान, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिनय कुमार सिंह, जदयू जिला प्रभारी बिंदा चंद्रवंशी, जदयू विधानसभा प्रभारी अमरेश चौधरी, जदयू जिला संयोजक राजीव नयन, भाजपा गोह विधानसभा प्रभारी सुबोध सिंह, जदयू नेता विजय विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया. नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तत्परता से काम करने की आवश्यकता है. लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की सोंच बिहार फस्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा बुलंद हो रहा है. जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि घटक दल के कार्यकर्ता किसी दल का नाम न लेकर सिर्फ एनडीए ही बोलेंगे जो शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है. मौके पर अरुण सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष साव, कासमा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, रामकुमार सिंह, बब्लू सिंह, अवधेश सिंह, मदनपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह, डॉ संजीव, मनोज पाठक, प्रखंड अध्यक्ष राजेश पासवान, हम के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, अनिल पासवान आदि मौजूद थे.लोजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष बने राजेंद्र
रफीगंज.
लोकजनशक्ति पार्टी का प्रखंड उपाध्यक्ष राजेंद्र पासवान उर्फ टेनी को बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल कायम हो गया है. ये रफीगंज थाना के चौकीदार पद से सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं. सोमवार को जैन धर्मशाला में एनडीए की बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रखंड उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

