दाउदनगर. ओबरा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने बिहार सरकार के मंत्री एवं शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सड़कों और पुल-पुलियों के चौड़ीकरण, निर्माण और मरम्मत से जुड़े कई अहम प्रस्ताव प्रस्तुत किये. विधायक ने पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाल और ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश सेहरा से मुलाकात कर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. मुलाकात के दौरान विधायक ने एनएच 139 औरंगाबाद-पटना पथ का दोनों ओर से तीन-तीन फीट चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव रखा, जिससे इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. शहीद प्रमोद सिंह चौक से रामविलास पासवान चौक तक सड़क के सौंदर्यीकरण की मांग भी रखी गयी, जो ओबरा और दाउदनगर क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त सड़क है. इसके अलावा ओबरा प्रखंड अंतर्गत चपरी के अदरी पर नए पुल के निर्माण का प्रस्ताव भी अधिकारियों के समक्ष रखा गया. बताया गया कि पुल बन जाने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी. विधायक ने क्षेत्र की अन्य जर्जर सड़कों एवं पुल-पुलियों के निर्माण और मरम्मत से संबंधित कई और प्रस्ताव विभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत किए. अधिकारियों ने इन सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि अगले वित्तीय वर्ष में अधिकांश योजनाओं की स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है. डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सड़क और पुल बुनियादी आवश्यकता हैं. उनकी प्राथमिकता है कि जनता को सुरक्षित, सुगम और मजबूत सड़क नेटवर्क उपलब्ध हो. इसके लिए वे निरंतर सरकार और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही ओबरा विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना का नया दौर शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

