औरंगाबाद ग्रामीण. दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया बस स्टैंड के समीप रविवार की रात केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई और फिर देखते-देखते मारपीट में बदल गयी. आवेश में कुछ लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इससे उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के धनावां गांव निवासी मृत्युंजय पासवान के रूप में हुई है. मृत्युंजय पासवान लोजपा के पंचायत अध्यक्ष है. उनके सिर पर चाकू से तीन-चार बार हमला किया गया. इससे उसके सिर में गहरा जख्म हो गया. रविवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक के पिता कपिलदेव पासवान ने बताया कि उसका बेटा मृत्युंजय लोजपा (रामविलास) का दाउदनगर प्रखंड के कर्मा पंचायत का अध्यक्ष है. वह पंचायत के अन्य लोगों को लेकर रविवार को राजगीर में आयोजित चिराग पासवान की रैली में शामिल होने गया था. रैली से लौटने के बाद जिनोरिया बस स्टैंड समीप मेडिकल पर वह दवा लेने गया था, जहां गोविंद सिंह और रवि यादव नामक व्यक्ति उक्त मेडिकल पर पहले से ही मौजूद थे. इसके बाद उक्त दोनों व्यक्ति मृत्युंजय से चिराग पासवान की रैली को लेकर चर्चा करने लगे. इसी बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला तूल पकड़ लिया. आरोप है कि गोविंद ने गाली-गलौज करते हुए सिर पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरातफरी की स्थिति रही. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा ही घटना की जानकारी जख्मी युवक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे व युवक को आनन -फानन में इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मारपीट में एक युवक पर चाकू से हमले की सूचना मिली है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इनसेट…. चाकूबाजी के मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी दोनों पक्षों से तीन नामजद व 10 अज्ञात सहित 13 लोगों को किया गया आरोपित दाउदनगर. थाना क्षेत्र के जिनोरिया बस स्टैंड के पास चाकूबाजी के दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जख्मी मृत्युंजय पासवान की पत्नी सीता सुंदर कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें करमा कला निवासी गोविंद सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक महिला ने कहा है कि उसके पति बाजार करने गये थे. आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और चाकू से प्रहार किया. सिर पर वार किया और भाग गया. इससे सूचक के पति लहूलुहान होकर गिर गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. दूसरी, प्राथमिकी करमा कला निवासी मंगल कुमार ने दर्ज करायी है़ इसमें मृत्युंजय पासवान समेत दो नामजद व 10 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि वह जिनोरिया बाजार में एक किराना दुकान पर सामान लेने के लिए बैठे थे. इसी दौरान आरोपित मृत्युंजय पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा और चाकू से प्रहार किया. जब रोका, तो दाहिने हाथ की उंगली फट गया. इतने में धनांवा निवासी कपिल पासवान ने भी आकर प्रहार किया. सूचक वहां से भागने लगा तो 10 अज्ञात लोग मारने के लिए टूटे. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

