औरंगाबाद ग्रामीण.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर 26 वर्षीय पत्नी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान उक्त गांव निवासी अनिल पासवान की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. महिला का आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले घर बनाने के लिए एक लाख रुपये मायके से मांग कर लाने का दबाव बना रहे थे. जब मायके से पैसा नहीं मिला तो उक्त लोगों ने मारपीट की. घटना शनिवार की रात की बतायी जाती है. वैसे बबीता का मायका रिसियप थाना क्षेत्र के खैरा नोनिया बिगहा गांव में है. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन समय पर पुलिस की टीम नहीं पहुंची. जब आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना मायके वालों को दी, तो रविवार की सुबह मायके वाले नेहुटी गांव पहुंचे और किसी तरह जख्मी महिला बबीता को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट मामले की जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

