गोह
. हसपुरा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात दीपावली पर्व पर स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. माताएं, बहनें, बुजुर्ग और बच्चे सभी ने उल्लास और भक्ति भाव से विसर्जन शोभायात्रा में भाग लिया. प्रखंड के हसपुरा, पचरुखिया और आसपास के इलाकों में पूरा दिन भक्ति और उमंग का माहौल बना रहा. मंगराहाट-बिहटा श्री लक्ष्मी पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामरूप यादव, उपाध्यक्ष मधेश्वर प्रसाद, सचिव सियाराम मिस्त्री, उप सचिव शिवबली यादव, व्यवस्थापक चितरंजन कुमार, नरेश यादव, डॉ विकास कुमार, दीपक कुमार, सन्नी कुमार और रणजीत कुमार की देखरेख में शोभायात्रा का शुभारंभ मंगल गीतों के साथ किया गया.जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की आरती उतारी और जयघोष किया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

