हसपुरा. प्रखंड के पीरू-मठिया गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में मां देवी की स्थापना व श्री हनुमंत लाल की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ. मां देवी की मूर्ति को डोली पर तथा श्रीहनुमंत लाल की प्रतिमा को रथ पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ गांव का भ्रमण कराया गया. जैसे-जैसे मूर्ति के साथ श्रद्धालुओं की टोली गुजरी वैसे-वैसे लोगों ने जयघोष करते हुए भगवान का दर्शन किया. यूं कहे कि भगवान के जयकारा से गांव गूंजयमान हो उठा. ज्ञात हो कि आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री की देखरेख में पूजा-पाठ से संबंधित गतिविधियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. सुनील कुमार, अर्जुन कुमार, मधेश्वर सिंह, अलोक कुमार, अरविंद कुमार ने यजमान की भूमिका निभायी. इस आयोजन में विशेष रूप से महंत और राजनंदन सिंह सिपाही अधिक तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है