रफीगंज .
रफीगंज शहर के लोहार गली स्थित नवदुर्गा देवी स्थान में महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने महाआरती की. समाजसेवी अरविंद कुमार सोनी और पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार भी आरती में शामिल हुए और माता की आरती की. अरविंद कुमार सोनी ने बताया कि हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर लोहार गली देवी मंदिर में नवदुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. इधर, प्रमोद सिंह ने कहा कि नवरात्र सुख और शांति का त्योहार है. मौके पर चंदन कुमार, राजू गुप्ता, रवि कुमार, शशि सोनी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

