13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोमुहान सूर्य महोत्सव का आगाज 26 अक्तूबर को

राजकीय दर्जा मिलने के बाद महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

राजकीय दर्जा मिलने के बाद महोत्सव का होगा भव्य आयोजन औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा प्रखंड के सड़सा गांव के समीप व बतरे-बटाने नदी के संगम तट पर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में दोमुहान सूर्य महोत्सव सड़सा का आयोजन 26 व 27 अक्तूबर को होगा. दोमुहान सूर्य महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सिहेश सिंह ने बताया कि कला संस्कृति युवा विभाग से दर्जा प्राप्त करने के बाद यहां पहला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. 26 अक्तूबर को भक्तिमय वातावरण में समाजसेवियों के तत्वावधान में महोत्सव का उद्घाटन किया जायेगा. तत्पश्चात दोमुहान सूर्य मंदिर की महिमा व गरिमा पर विचार गोष्ठी, मंदिर के संस्थापक के व्यक्तित्व व कृतियों पर चर्चा एवं संध्या में स्थानीय गायको की प्रस्तुति होगी. 27 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर के चर्चित कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सूर्य मंदिर के सचिव सिद्धेश्वर सिंह, कार्यकर्ता गोपाल सिंह, विकास सिंह की सराहनीय भूमिका होगी. वहीं नवयुवक संघ के सोनू सिंह, राहुल सिंह, विकास सिंह, पंकज सिंह, बम सिंह, प्रवीण सिंह ने बताया कि यहां छठ व्रत के मौके पर लगभग 10 हजार छठ व्रतियों के ठहरने व रात्रि विश्राम की व्यवस्था प्रतिवर्ष की जाती है. मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि पुण्यदायिनी बटाने व पावन सलिला बतरे के संगम तट पर अवस्थित दोमुहान सूर्य मंदिर प्राकृतिक सुषमा से आच्छादित महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जहां कार्तिक व चैत्र के महीने में आयोजित होने वाले छठ में लाखों छठ व्रतियों की भीड़ होती है. देव सूर्य मंदिर के बाद औरंगाबाद जिले में यही सर्वाधिक भीड़ होती है. औरंगाबाद जिला सौर उपासना का जिला है जहां देव सूर्य मंदिर सहित दोमुहान सूर्य मंदिर का भी अति महत्व है. कला संस्कृति विभाग के कैलेंडर में शामिल होने के बाद यहां पहली बार महोत्सव का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel