12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 से 27 जनवरी तक होगा देव सूर्य महोत्सव, ख्याति प्राप्त कलाकार बिखरेंगे जलवा

पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन

पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन

औरंगाबाद शहर. पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय देव सूर्य महोत्सव का आयोजन 25 से 27 जनवरी तक किया जायेगा. इस महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे. जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह की अध्यक्षता में देव सूर्य महोत्सव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र देव सूर्य मंदिर और सूर्यकुंड न केवल राज्य बल्कि देशभर में प्रसिद्ध हैं. यह स्थल धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक और पर्यटन विकास की अपार संभावनाओं से भी जुड़ा है. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव 25 से 27 जनवरी तक देव परिसर स्थित रानी तालाब क्षेत्र में आयोजित होगा. तीन दिवसीय आयोजन के दौरान ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. महोत्सव की शुरुआत भजन गायन से होगी, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. महोत्सव के दौरान जिला स्तरीय चित्रकला, रंगोली, निबंध, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता, स्लो साइकिल रेस, बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता तथा फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच उपलब्ध कराया जायेगा.

सौंदर्यीकरण, स्टॉल और स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था

उप विकास आयुक्त ने बताया कि महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए पूरे देव क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और सजावट की जायेगी. मंदिर न्यास समिति, वार्ड सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मेला क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जायेंगे. साथ ही मेडिकल कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.

सड़कों, बिजली और सुरक्षा को लेकर निर्देश

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, जबकि विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. देव को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों की मरम्मत के भी निर्देश दिये गये. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मेला पंडाल, स्टेज, दर्शक दीर्घा और मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया. 25 जनवरी से देव मोड़ से देव सूर्य मंदिर तक ड्रॉप गेट निर्माण और यातायात नियंत्रण की भी व्यवस्था की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, वरीय उप समाहर्ता बेबी प्रिया, देव के बीडीओ, सीओ, मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel