दाउदनगर.
बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन का निर्माण शीघ्र किया जायेगा. यह मामला अब ठंडे बस्ते से निकल कर सतह पर आ गया है. ये बातें पूर्व सांसद महाबली सिंह ने दाउदनगर के सिंचाई विभाग के आइबी में कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल दौरान उन्होंने सदन में प्राथमिकता के तौर पर इस मुद्दे को उठाया. चाहे शून्यकाल, प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट या रेल बजट पर बात हो, हर बार प्राथमिकता के साथ बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण का मुद्दा उठता रहा. अब रेलवे लाइन निर्माण का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है. यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. एनडीए की सरकार में हर क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है. इससे पहले संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड के अध्यक्ष दीपक पटेल ने की. मौके पर प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, दीनदयाल पटेल, आशुतोष पटेल, छात्र प्रखंड अध्यक्ष मंगल चंद्रवंशी, सिंटू पटेल, यमुना सिंह, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, सत्येंद्र कुमार, अमरेश पटेल, अमन साहू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है