हसपुरा. प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय हो या बाजार की सड़कें, सभी जगह कचरा पड़ा रहने से स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. हसपुरा बाजार की लिंक पथ, प्रखंड कार्यालय परिसर, कनाप रोड मुहल्ला, ज्ञानकुंज के पास और हाइस्कूल मोड़ के समीप पुलिया सहित विभिन्न जगहों पर कचरा पड़ा देखा जा सकता है, जबकि पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मचारी और सुपरवाइजर बहाल हैं. पंचायत से इन पर महीनेवार खर्च भी किया जा रहा है, लेकिन स्वच्छता अभियान लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है. पहले कुछ माह सफाई नियमित हुई, लेकिन अब सिर्फ किसी महापुरुष की जयंती या पुण्यतिथि के अवसर पर ही सफाई होती है. स्थानीय लोग सरकार और संबंधित विभाग से आग्रह कर रहे हैं कि बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान पर ध्यान दिया जाए, अन्यथा सरकारी पैसा खर्च होते रहने के बावजूद कचरा पसरा रहेगा, सड़ी दुर्गंध फैलती रहेगी और संक्रमण का खतरा बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

