21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच के लिए घर से बाहर निकली वृद्ध महिला का आहर से मिला शव, हत्या की आशंका

अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव में 71 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कर शव आहर में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है. मृतका की पहचान उसी गांव के नरसिंह महतो की पत्नी प्यारी देवी के रूप में हुई है. महिला के शरीर में कई जगह पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह वृद्ध महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. काफी देर तक महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस क्रम में गांव के पश्चिम दिशा की ओर घर से 200 मीटर दूर स्थित आहर के किनारे पिंड पर महिला का चप्पल मिला. चप्पल मिलने से परिजनों को आहर में डूब जाने की आशंका हुई. इसके बाद आहर में खोजने लगे. इस क्रम में काफी खोजबीन के बाद उसका शव आहर से बरामद किया गया. पानी से शव को बाहर निकालने के बाद महिला के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये. आहर से शव बरामद होने के बाद परिजनों द्वारा इसकी जानकारी अंबा थाने की पुलिस को दी गयी. अंबा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

पुरानेविवाद के कारण घटना का अंजाम देने की आशंका

महिला की हत्या कर उसके शव को आहर में फेंका जाना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना है. हालांकि, कोई भी व्यक्ति कुछ स्पष्ट करने को तैयार नहीं है. परंतु दबी जुबान लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मृतक के पुत्र अरविंद मेहता ने पुराने विवाद को लेकर मां की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि वह झारखंड के किसी ईंट भट्ठे पर मुंशी का काम करता है. उसे मां के गायब होने तथा कुछ देर के बाद आहर से शव बरामद होने की जानकारी मिली. पहले से ही गांव के कुछ लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था. उक्त विवाद के कारण ही घटना का अंजाम दिया गया है. हालांकि, समाचार प्रेषण तक घटना के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस घटना के असली कारणों का पता लगाने में जुटी है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel