ट्रेन से कट कर मौत की आशंका फेसर. गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर थाना क्षेत्र के गमहारी गांव के समीप ट्रेन से कट कर एक 49 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जा रही है. वैसे घटना पोल संख्या 517/2 के पास की बतायी जाती है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही फेसर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. हालांकि, उस वक्त शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जब शव को थाना लाया गया, तो शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही सोहरईया गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बदहवास परिजन फेसर थाना पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि अखिलेश सुबह में घर से घूमने के लिए निकले थे. कैसे वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गये यह किसी को नहीं पता. दोपहर में ट्रेन से कट कर मौत होने की सूचना मिली तो सभी थाना पहुंचे. वैसे कागजी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

