इंटर साइंस में एडमिशन लेने में बच्चों को हुई दिक्कत
औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में स्पॉट एडमिशन के लिए दूसरी बार तिथि विस्तारित की है. एडमिशन से वंचित रह गये बच्चे अब 18 अगस्त तक इंटरस्तरीय संस्थान में अपना नाम दाखिला करा सकते है. शुरू में बोर्ड ने तीन अगस्त को स्पॉट एडमिशन के लिए निर्देश जारी कर बच्चों को चार व पांच अगस्त यानी दो दिनों के अंदर ओएफएसएस पोर्टल के तहत स्पॉट फार्म निकालने को कहा था. इसके पहले बीएसइबी द्वारा 10 अगस्त तक स्पॉट एडमिशन के लिए डेट तय किया गया था. इसके बाद स्पॉट एडमिशन की तिथि एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है. बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक पास वैसे छात्र-छात्राए जो किसी कारणवश 11वीं कक्षा में एडमिशन से वंचित रह गये हैं. उनके एडमिशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने विशेष मौका दिया है. वैसे बच्चे जिनका चयन ओएफएसएस के तहत जारी की गयी प्रथम द्वितीय या तृतीय मेघा सूची में नहीं किया गया है. चयन होने के बावजूद वे आवंटित शिक्षण संस्थान में अपना नाम दाखिला नहीं करा सके है. या फिर इस बार या पिछले सत्र में इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करने चूक गये हैं, वे तत्काल किसी नजदीकी कैफे से संपर्क कर ओएफएसएस पोर्टल के तहत अपना आवेदन प्राप्त कर सकते है. इसके बाद संस्थान में सीट की रिक्तियां कंफर्म कर एडमिशन करा सकेंगे. जो बच्चे आवेदन प्राप्त कर लेंगे तो वे 10 अगस्त तक एडमिशन ले सकते है. बोर्ड ने सख्त निर्देश दिया है कि 19 अगस्त को ओएफएसएस पोर्टल बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद फिर सत्र 2025-26 में एडमिशन की गुंजाइश नहीं रह जायेगी. गौरतलब है कि इंटर में नाम दाखिला करवाने वाले बच्चे को जिस संकाय वे पढ़ना चाहते है. आर्ट्स साइंस व कॉमर्स का अलग इंटिमेशन लेटर प्राप्त करना होगा.साइंस संकाय में एडमिशन लेने में हो रही दिक्कत
इस बार इंटर साइंस संकाय में नाम लिखाने में बच्चो को काफी दिक्कत हो रही है. जिले के करीब-करीब सभी इटंर स्तरीय शिक्षण संस्थानों की रिक्तियां समाप्त हो गयी है. आश्चर्य की बात तो यह है कि स्पॉट एडमिशन की तिथि निर्धारित होते के साथ हीं अपग्रेड पल्स टू स्कूलों के प्रधानाचार्य व कर्मियों ने साइंस संकाय में सभी सीट फूल होने का नोटिस जारी कर दिया. इधर, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई स्कूल के कर्मियों ने साइंस संकाय के एडमिशन में इस बार मोटी कमाई की है. यहां तक कि एडमिशन के लिए डाक्यूमेंट्स जमा लेने के बाद भी शिक्षकों ने दूसरे बच्चे से अधिक पैसे लेकर उसका एडमिशन कर लिया है. ऐसे मे कई बच्चों को निराश होकर लौटना पड़ा है.क्या बताते हैं अफसर
डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने बताया कि इंटर साइंस संकाय में एडमिशन लेने के दौरान गडबड़ी करने के मामले में अभी तक किसी विद्यार्थी द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. अगर इस तरह की बात संज्ञान में आती है तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

