नवीनगर. गौ गीता गायत्री सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ संघत परिसर भवानोखाप में कलश यात्रा के साथ हो गया. कलश यात्रा से पूर्व वार्ड पार्षद अमित कुमार पिंटू, सत्येंद्र सिंह, राम पुकार सिंह, सुरेश सोनी, नवीन सोनी, सुनील बॉस, मंटू चंद्रवंशी, उदय सिंह, राज कुमार चंद्रवंशी, ललिता केडिया, सरिता शर्मा, नीलम रानी, मंजू सिंह ने व्यास पूजन व कलश पूजन किया. इसके बाद महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कथावाचक अनिल शास्त्री ने कलश यात्रा की महिमा पर कहा कि सनातन धर्म में भागवत कथा का विशेष महत्व होता है. यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरण और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सार भी है. किसी भी भागवत कथा के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकालने की परंपरा होती है जो पूरे आयोजन को शुभता प्रदान करती है. वेदाचार्य अनिल शास्त्री ने कहा कि कलश यात्रा को पवित्रता सकारात्मक ऊर्जा और शुभ संकेत का प्रतीक माना जाता है. यह यात्रा देवी-देवताओं का आह्वान करने के साथ-साथ आस-पास के वातावरण की शुद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है. मौके पर आचार्य रंगनाथ शास्त्री आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

