हसपुरा.
हसपुरा के छठी अहरा सहित पुनपुन नदी के मलहारा, चनहट, जखौरा, गहना, डुमरा, सलेमपुर नहर घाट का बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीओ कौशल्या कुमारी ने निरीक्षण किया. बीडीओ ने कहा कि छठ के दिन प्रखंड के सभी अर्घ अर्पित करने वाले घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किया जायेगा.साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सीओ कौशल्या कुमारी ने कहा कि छठ घाटों तक जाने में छठ व्रतियों सहित तमाम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग की जायेगी. इसमें स्वयंसेवी संस्था व छठ पूजा समिति से सहयोग मांगा है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है. आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाएं. छठ घाट पर पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

