हसपुरा.
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सख्त है. हसपुरा थाना क्षेत्र के बोर्डर एरिया पीरू नाला सूर्य मंदिर व त्रिसंकट चौक के समीप बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. आने-जाने वाले लोगों पर गंभीरता से निगरानी रखी जा रही है. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीओ कौशल्या कुमारी ने बैरियर एरिया का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि बैरियर के समीप ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट सहित पुलिसबलों के लिए सभी तरह कि सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को अलग – अलग शिफ्ट में ड्यूटी दी गयी है. पीरू सूर्य मंदिर के समीप मजिस्ट्रेट बीसीओ अभिनित को लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी मार्गों पर वाहन जांच टीम लगायी गयी है. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

