औरंगाबाद/ओबरा ओबरा थाना क्षेत्र के काशी बिगहा गांव के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी़ इस घटना में बाइक सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ओबरा थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी देवा राम, प्रकाश कुमार व मनोज तिवारी शामिल है. घटना के बाद मौजूद लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया. इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि तीनों लोग टाइल्स लगाने का काम करते हैं. शनिवार को अपने घर से बाइक पर सवार होकर बेल गांव में टाइल्स लगाने जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थल पर तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी़ इधर, सदर अस्पताल में इलाज के बाद देवा राम की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. वहीं, घायल प्रकाश और मनोज तिवारी का इलाज सदर अस्पताल में ही भर्ती कर किया जा रहा है. घायल के परिजनों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद धक्का मारने वाले ऑटो चालक ने इलाज में होने वाले खर्च उठाने की जिम्मेवारी ली थी. बाद में वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर परिजन उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वैसे धक्का मारकर भागने वाले ऑटो चालक का पता लगाया जा रहा है. घायल देवा राम की पत्नी ने बताया कि देवा घर का अकेला कमाउ सदस्य है. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. दुर्घटना में उसके घायल होने के बाद परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है