दाउदनगर.
आपसी विवाद को लेकर तरारी गांव में मारपीट में अजय कुमार सिंह (24 वर्ष) जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. इलाज कराने के बाद मामले का आवेदन थाने में दिया गया. प्राथमिकी में चार लोंगो को नामजद आरोपित बनाया गया है. जख्मी व्यक्ति की पत्नी रूपा देवी का कहना है कि वह और उनके पति अपने घर में थे. उसी दौरान आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है