औरंगाबाद ग्रामीण.
फेसर थाना क्षेत्र के गमहारी गांव में टीवी का प्लग लगाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय किशोरी झुलसकर जख्मी हो गयी. जख्मी किशोरी की पहचान उक्त गांव निवासी हरिहर यादव की पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर घर में साफ-सफाई की गयी थी. सफाई होने के बाद स्वीटी टीवी चालू करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रही थी. इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आकर अचेत हो गयी. जब घर के परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो शोर मचाया. शोर की आवाज सुनकर अन्य परिजन पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल बच्चा वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

