दाउदनगर. दाउदनगर-नासरीगंज एप्रोच रोड और सोन पुल रोड पर लगा स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा हुआ है. एक स्ट्रीट लाइट का पोल काफी झुक गया है. इन दोनों समस्याओं की ओर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू कुमार ने सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के प्रधान सचिव बिहार सरकार व औरंगाबाद डीएम को इ-मेल द्वारा पत्र भेज कर ध्यान आकृष्ट कराया है. इन्होंने कहा है कि सड़क परिवहन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुविधा प्रदान करना है. इसके लिए सड़कों के किनारे लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होती है. शहीद प्रमोद सिंह चौक से लेकर नासरीगंज हाइवे रोड एवं सोन पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाया गया था, लेकिन स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा हुआ है. इस सड़क पर काफी संख्या में वाहनों का तेज गति से आना-जाना लगा रहता है. शाम ढलने के बाद पैदल एवं साइकिल से चलने वालों को काफी मुश्किल भरा सफर का सामना करना पड़ता है. शंभू कुमार ने कहा कि एक स्ट्रीट पोल 70 डिग्री कोण पर झुक गया है. यह पोल कभी भी गिर सकता है. उन्होंने बंद पड़े लाइटों को चालू करने व झुके पोल को ठीक कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

