7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी गया ऑटो बरामद, तीन गिरफ्तार

AURANGABAD NEWS.बारुण थाना क्षेत्र से चोरी हुए ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस दौरान चोरी में शामिल तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

बारुण.

बारुण थाना क्षेत्र से चोरी हुए ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस दौरान चोरी में शामिल तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. जानकारी के अनुसार बारुण थाना क्षेत्र के बारुण निमटोला निवासी लालदेव राम का ऑटो कुछ दिन पूर्व ही चोरी कर लिया गया था. चोरी के बाद वाहन मालिक ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया था कि उन्होंने अपने ऑटो को होटल के समीप खड़ा किया था, जहां से चोरी हो गयी. वहीं वाहन मालिक की शिकायत पर थानाध्यक्ष ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच की.स्थानीय लोगों से पूछताछ और तकनीकी निगरानी के आधार पर छापेमारी की. अंतत: पुलिस की मेहनत रंग लायी और चोरी गया ऑटो बरामद कर लिया गया. साथ ही इस कांड में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रोहतास जिले के डेहरी बारह पत्थर निवासी जतन कुमार और नौहटा गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वहीं तीसरी गिरफ्तारी चुटिया थाना क्षेत्र से एक किशोर के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel