नवीनगर.
प्रखंड के धुंधुआ गांव के सूर्य मंदिर परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में धुंधआ महोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्किल इंस्पेक्टर सूरज कुमार, थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह, मुखिया रीता देवी, भास्कर समिति सचिव जगदीश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, महंत महानंद पुरी, जदयू नेता संजीव सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. वक्ताओं ने धुंधआ महोत्सव के आयोजन के प्रति हर्ष जताया. कहा कि सबसे अधिक महोत्सव वाला प्रखंड नवीनगर बन गया है, जो गौरव की बात है. इधर तान्या मौआर, जय किशन, सनोज सागर, सृष्टि, लक्ष्मी, धर्मेंद्र धड़कन, सौरभ कुमार आदि कलाकारों ने गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर शिक्षक धनंजय सिंह, इंदल सिंह, समाजसेवी शेखर कुमार ,सरोज कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

