14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाजसेवियों ने मिलन समारोह में दुर्घटनाओं को रोकने का लिया संकल्प

सदस्यों ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा वह प्रेम को कायम रखना है

ओबरा. सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने ओबरा प्रखंड के कारा बाजार स्थित पुरानी राइस मिल के प्रांगण में शनिवार को मकर संक्रांति सह मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, संजय शर्मा, विवेकानंद मिशन स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार, मुन्ना शर्मा, मुखिया सुजीत सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, गिरीश कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव दीपक उपाध्याय, मनोज सिंह, राजपुर मुखिया सतीश सिंह, अंबुज सिंह, अभिषेक बासु, प्रकाश सोलंकी, अरुण सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे. सदस्यों ने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर एक सुदृढ़ समाज निर्माण हेतु चूड़ा-दही भोज के माध्यम से मिलन समारोह का आयोजन किया है. सदस्यों ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा वह प्रेम को कायम रखना है. इस तरह के आयोजन से समाज में सभी लोगों को एक साथ मिलकर रहने का संदेश देता है. अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने में एक-एक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है. वैसे इस पर चर्चा भी की गयी. कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने एनएच 139 पर हो रहे दुर्घटना को रोकने एवं घायलों को अविलंब अस्पताल पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर संगठन के सदस्य सहजानंद डिक्कू, पुष्कर अग्रवाल, आनंद विश्वकर्मा, धीरज सिंह, नवलेश मिश्रा, चंदन सिंह, गूडडू सिंह, रॉकी दूबे, मुकेश कुमार, डॉक्टर कुमार अजितेश, गौरव दूबे, अमित कुमार, बाबूनन्द, कल्लू कुमार, लव कुमार, मोनू कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel