सूर्य मंदिर तालाब पर छठ मेला का हुआ आयोजन, जुटी काफी प्रतिनिधि, दाउदनगर. सूर्य मंदिर तालाब पर छठ मेला का उद्घाटन दाउदनगर एसडीओ सह श्री सूर्यमंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अमित राजन और एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने किया.दोनों पदाधिकारियों ने सूर्य मंदिर तालाब परिसर व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. छठ मेला में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. पीएचसी और अरविंद हॉस्पिटल की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया गया. बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग ने अलग-अलग स्टॉल लगाये. नगर पर्षद ने स्वच्छता अभियान को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद ने श्रद्धालुओं के सहायतार्थ दो पारा विधि स्वयंसेवक की तैनाती की थी. मंगलवार की सुबह तक मेला लगा रहा है. श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहायता के लिए श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति का कंट्रोल रूम लगातार रात भर काम करता रहा. मौके पर सचिव डॉ संजय कुमार सिंह, सदस्य विकास आनंद, मनोज केसरी, सत्येंद्र तिवारी, द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी, ओम प्रकाश, विजय चौबे, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, आशीष कुमार उपस्थित थे. वहीं, सोन नदी काली घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भी उमड़ी रही. यहां नगर पर्षद का कंट्रोल रूम लगातार काम करता रहा. बाबा भूतनाथ मंदिर के पास मेला लगा. सोन पुल घाट सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर भी भीड़ उमड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

