13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीत लहर का प्रकोप : जिले में सात जनवरी तक स्कूल बंद

AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है.

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर औरंगाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. जिला दंडाधिकारी अमिलाषा शर्मा के आदेश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता–2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, निजी कोचिंग संस्थानों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगायी गयी है. जारी आदेश के अनुसार कक्षा 8वीं तक के सभी विद्यालयों और संस्थानों में पांच से सात जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी.वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 11 बजे से पहले और अपराह्न 3:30 बजे के बाद किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी. हालांकि परीक्षा को लेकर संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है, ताकि विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी प्रभावित न हो. जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि तक शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखें. जिले में लगातार गिरते तापमान और ठंड के कारण बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel