ओबरा.
ओबरा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर समाजसेवी संजय कुमार भाग्य आजमायेंगे. पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघंकर, बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, प्रेमचंद राम और जिला प्रभारी संतोष कुमार ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र से बासपा के उम्मीदवार के रूप में संजय कुमार को सिंबल दिया. संजय ने बताया कि बसपा राष्ट्रीय पार्टी है. निश्चित रूप से वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. निस्वार्थ भाव से ओबरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा की है और आगे भी करेंगे. संजय ने कहा कि वे अपने चुनावी उद्देश्यों को हर घर तक पहुंचा चुके हैं.जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता व गांव की समस्याओं को नजदीक से देखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

