15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीएम श्री मध्य विद्यालय कुटुंबा के बच्चों ने बनायी आकर्षक रंगोली

पीएम श्री मध्य विद्यालय कुटुंबा के बच्चों ने बनायी आकर्षक रंगोली अंबा. हर घर तिरंगा 2025 कार्यक्रम के तहत सोमवार को पीएमश्री मिडिल स्कूल कुटुंबा में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय की छात्रा आशी, रूपा, रोमिका,चांदनी, मधु, आयत, रितु, इंशरा, शीतल, अंशु, नेहा, हुमेरा, सपना व हनी ने केसरिया, श्वेत और हरे रंग से राष्ट्रीय ध्वज को समर्पित करते हुए स्कूली बच्चियों द्वारा विद्यालय परिसर व विद्यालय के समीप बाहर सड़क पर रंगोली बनायी गयी. प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ने कहा कि हर घर तिरंगा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं करायी जा रही है. गत शुक्रवार को राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चियों ने तिरंगे कलर की सुंदर राखियां बनाई थीं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि मंगलवार को पत्र-लेखन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बच्चे देश की सेवा में लगे सैनिकों तथा सुरक्षा व शांति में जुटे पुलिस बलों को पत्र लिखेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों और अभिभावकों में राष्ट्रीयता की भावना बढ़ेगी. बच्चे स्वाधीनता संग्राम के राष्ट्रीय महत्व को समझेंगे. कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका रीता कुमारी, पूनम उपाध्याय, कमाल फातमा, सतीश कुमार सिंह, कुमारी नंदिनी, संगीता कुमारी, विमल चौहान तथा बाल संसद व मीना मंच की बालिकाओं का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel