12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामाशीष सिंह बने प्रखंड अध्यक्ष

देव प्रखंड शिक्षक संघ का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न

देव प्रखंड शिक्षक संघ का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के देव प्रखंड का द्विवार्षिक सम्मेलन मध्य विद्यालय देव परिसर में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत प्रसाद, जिला सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह एवं जिला कार्यालय सचिव ब्रजकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस सम्मेलन में औरंगाबाद जिले की शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों की स्थिति व शिक्षा कार्यालय की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ. जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया तथा शिक्षकों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया. इस सम्मेलन के दौरान देव प्रखंड इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. चुनाव में रामाशीष सिंह को प्रखंड अध्यक्ष, कमलेश कुमार, सूर्यकांत कुमार निराला, रामस्वरूप निलय एवं चितरंजन कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया. उमाशंकर बैठा को प्रखंड सचिव तथा संजय कुमार पांडेय को संयुक्त सचिव बनाया गया. कार्यालय सचिव बने मिथिलेश मिथिलेश कुमार को कार्यालय सचिव व रमेश कुमार को अंकेक्षक के रूप में चयनित किया गया. चुनाव प्रक्रिया को चुनाव पदाधिकारी राजेंद्र कुमार एवं ब्रजेश कुमार सिंह ने संपन्न कराया. इधर, मध्य विद्यालय हैदरचक के शिक्षक संजीत कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रति हर्ष जताया और कहा कि शिक्षक संघ की एकजुटता से ही शिक्षकों की समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel