जावा महुआ विनष्ट, तीन लोग गिरफ्तार प्रतिनिधि, कुटुंबा. रिसियप थाना की पुलिस ने अमौना सलेमपुर गांव में छापेमारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम ने सोमवार की देर शाम में की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि उक्त गांव में महुआ शराब की चुलाई की जा रही है. सही सूचना के आधार पर जब त्वरित कार्रवाई की गयी, तो शराब निर्माण का उपकरण पाया गया. इसके बाद पुलिस को और शक बढ़ गयी. उन्होंने बताया कि जब आसपास में तलाशी ली गयी, तो भारी मात्रा में फूला जावा महुआ दिखा. इस क्रम में पुलिस ने 800 लीटर जावा महुआ घोल को विनष्ट कर दिया. इसके साथ ही 11.5 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब जब्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से पुलिस ने तीन धंधेबाजों को दबोच लिया है. पकड़े गये लोगो में इसी थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव निवासी ठाकुर कुंदन सिंह के साथ-साथ सलेमपुर गांव के राजू भुइयां और कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विनय कुमार सिंह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर बिहार राज्य मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पकड़े गये धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

