औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के गांधीनगर मुहल्ले से नगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. हालांकि धंधेबाज शराब छोड़कर फरार हो गया. यह कार्रवाई नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दारोगा चंदन दास, अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने की. छापेमारी के दौरान 23 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गांधीनगर मुहल्ला में एक धंधेबाज शराब की बिक्री कर रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने गांधीनगर मुहल्ले में छापेमारी की. टीम ने छापेमारी की तो कुल 23 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

