हसपुरा.
प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर सोमवार को भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. जयंती कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कांग्रेस पार्टी की ओर से बरैलीचक में कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मानदीप चौधरी, किशोरी प्रसाद ने मनायी. जैतपुर में आंबेडकर एकता मंच की ओर से प्रभातफेरी निकाली गयी. समाजसेवी नीरज कुमार, एसडी प्रसाद, अमरेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, आलोक कुमार, ब्रजेश कुमार मौजूद थे. सिहाड़ी में पूर्व पंसस रामजीत राम, हसपुरा में विश्वनाथ राय, धर्मदेव यादव, जलपुरा मिडिल स्कूल में हेडमास्टर उमेश चौधरी, सत्यजीत प्रसाद, फतेहपुर स्कूल में हेडमास्टर रवींद्र कुमार, की आर विद्या कुलम में कुलदीप चौधरी, अरविंद प्रसाद, एनएसएसटी में संतोष द्विवेदी, राजेश कुमार, गहना में नागेश्वर राम, अर्जुन आंबेडकर, रामजीत राम, जलपुरा में चितरंजन कुमार के अलावा अन्य आगुंतकों ने बाबा साहब की जयंती मनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

