दाउदनगर.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ने दाउदनगर अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर 5137 लोगों को चिह्नित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की है. सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 2667 लोगों ने बंध पत्र दाखिल कर दिया है. जानकारी के अनुसार गोह थाना के 998, हसपुरा के 876, देवकुंड के 177, उपहारा के 236, बंदेया के 634 ,ओबरा के 806, दाउदनगर के 716, खुदवां के 615 व फेसर के 79 चिह्नित व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इनमें क्रमशः 577, 456, 114 ,62, 325 ,560 ,221, 308, 44 ने बंधपत्र दाखिल कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

