परिजनों का हंगामाए आक्रोशितों ने सड़क जाम कर की आगजनी
गोह. गोह के रफीगंज रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में सोमवार को ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा. मृतका के परिजनों ने क्लिनिक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मुख्य सड़क पर आगजनी कर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान रफीगंज-गोह मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और आमजन परेशान हो उठे. सूचना पर गोह थानाध्यक्ष मो इरसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया और सड़क जाम समाप्त कराया गया.ऑपरेशन से पहले इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी तबीयत
मृतका की पहचान गोह थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी मो साजन की पत्नी खोजी प्रविन (30) के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, गर्भवती महिला को डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए क्लिनिक बुलाया था. परिवार के सदस्य मंगलवार की सुबह उसे लेकर क्लिनिक पहुंचे. वहां ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी. इस दौरान महिला को कुछ इंजेक्शन लगाए गए. इंजेक्शन लगते ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों का कहना है कि महिला की हालत बिगड़ने के बाद भी क्लिनिक में आवश्यक सुविधा और विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं थे. समय पर उचित इलाज न मिलने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोह क्षेत्र में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत की घटनाएं अब आम हो गयी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर बार मौत की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी औपचारिक जांच के नाम पर पहुंचते हैं और क्लिनिक संचालकों से रकम लेकर मामला रफा-दफा कर देते हैं.गांव वालों का कहना है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.पोस्टमॉर्टम से इन्कार
पुलिस हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया गया, लेकिन मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से साफ इनकार कर दिया. परिजन सीधे शव को लेकर गांव चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

