18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली व लक्ष्मी पूजा को लेकर चौकन्ना रहेगी पुलिस

कुटुंबा में 28 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

कुटुंबा में 28 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति प्रतिनिधि, अंबा. विधानसभा चुनाव के साथ-साथ दीपावली को लेकर भी पुलिस पूरी तरह चौकन्ना दिख रही है. पर्व-त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में 28 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से संयुक्त रूप से आदेश निर्गत किया गया है. जिलाधिकारी से निर्गत आदेश के अनुसार, बीडीओ प्रियांशु बसु कुटुंबा थाना में सुरक्षित दंडाधिकारी होंगे. बीडीओ के साथ थानाध्यक्ष इमरान आलम को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावे कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इधर, अंबा थाना क्षेत्र के लिए सीओ चंद्र प्रकाश, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, कृषि समन्वयक सुजीत कुमार व प्रविंद्र सिंह के साथ थानाध्यक्ष राहुल राज को क्षेत्र के लिए सुरक्षित रखा गया है. इसके साथ ही अंबा बाजार में विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गयी है. इनके अलावे अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा तीन जगहों पर थानास्तर से निगरानी एवं गश्ती बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. बटाने शीर्ष कार्य प्रमंडल अंबा के सहायक अभियंता अजीत कुमार कुमार व थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को सिमरा थाना क्षेत्र सुरक्षित के साथ-साथ सिमरा बाजार में विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. थानेदार को मिली जिम्मेदारी साथ ही लेदी दोहर गांव में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसी तरह मनरेगा पीओ अवधेश कुमार अनिल को रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है. इनके साथ ही थानाध्यक्ष संजीत राम को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावे रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच जगहों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किये गये हैं तथा चार अलग-अलग गांव में थानास्तर से निगरानी एवं गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. लक्ष्मी पूजा के आयोजन को लेकर और बम पटाखा बिक्री को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel