चार आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी बारुण. थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के समीप स्थित एक राइस मिल में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में बारुण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल था, वहीं पुलिस पर त्वरित कार्रवाई का दबाव भी बना हुआ था. यह भी ज्ञात हो कि गुरुवार की अहले सुबह करीब दो बजे राइस मिल परिसर में कथित रूप से चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. इसके बाद राइस मिल से जुड़े लोगों द्वारा युवक की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों के साथ-साथ एक अप्राथमिकी अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में बारुण थाना क्षेत्र के आनंद सिंह और भीम कुमार, देव थाना क्षेत्र के नेयापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार तथा मोतिहारी जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के सिहरवा गांव निवासी रघु पटेल शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया की मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी गहनता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

