देव. सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में लगे एटीएम का शुभारंभ हो गया. आधुनिक तकनीक से युक्त नये वर्जन से चलने वाले एटीएम का उद्घाटन बैंक के रिजनल हेड नाथूराम बंजारा, मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार, स्थानीय शाखा प्रबंधक सुमित कुमार, सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर रिजनल हेड ने कहा कि प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पास किसी बैंक का एटीएम नहीं होने के कारण देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. देव एक ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल है. यहां पूरे वर्ष देश-विदेश से श्रद्धालु आते रहते हैं. उपभोक्ताओं के लिए पैसे की लेन-देन के लिए बीएनएस मशीन लगाया गया. ज्ञात हो कि सूर्य मंदिर के समीप पीएनबी द्वारा एटीएम लगाया गया था जिससे सिर्फ निकासी होती थी. अब जो नया एटीएम लगाया गया है उससे जमा और निकासी दोनों की जायेगी.
सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीएनबी ने लगाया टावर एसी
वही पंजाब नेशनल बैंक के रिजनल हेड नाथूराम बंजारा, मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार व ब्रांच मैनेजर ने सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य नारायण का दर्शन-पूजन किया. सूर्य मंदिर के पुजारी राजेश पाठक ने पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार कर भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना करायी. ज्ञात हो कि भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर में टावर एसी लगाया गया है. रीजनल हेड ने कहा कि सूर्य मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए टावर एसी से हद तक राहत मिलेगी. इधर, बैंक के खाताधारक कुमार विशाल, अजीत चौरसिया, अनूप तिवारी, प्रिंस कुमार, हिमांशु कुमार, प्रमोद कुमार, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, विकास सिंह, मनोज सिंह, रंजन कुमार आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है