औरंगाबाद नगर.
इब्राहिमपुर पंचायत के भुइयां बिगहा महादलित टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मतदान के महत्व को पहुंचाना और सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों व स्थानीय प्रतिनिधियों ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें बताया कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है. स्थानीय महिलाओं, युवाओं एवं अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी ने 11 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया. वैसे नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

