कायस्थ समाज का दाउदनगर टाउन हॉल परिसर में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन
प्रतिनिधि, दाउदनगर
कायस्थ समाज की ओर से दाउदनगर टाउन हॉल परिसर में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया. सुबह से ही श्रद्धालु पारंपरिक वस्त्रों में सज-धजकर पूजा स्थल पर पहुंचने लगे थे. पूरे परिसर में भक्ति, संगीत और उल्लास का माहौल बना रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना से हुई. समाज के बुजुर्गों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.पूजा के बाद सामूहिक आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और भजन का आयोजन हुआ. संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रगुप्त जी ज्ञान, लेखनी और सत्य के प्रतीक हैं. हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज में ईमानदारी, शिक्षा और एकता का संदेश फैलाना चाहिए. समाज तभी सशक्त बनेगा, जब हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे. संरक्षक रौशन सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हमारे समाज की आत्मा हैं. इससे नयी पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है. समाज की एकजुटता और सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफलता मिली है. कायस्थ समाज के सैकड़ों सदस्य, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया. संस्था के सचिव दीपक श्रीवास्तव, पवन सिन्हा, उपाध्यक्ष अमित सिन्हा, संरक्षक उदय सिन्हा ने बताया कि समाज में शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. मौके पर रूपेश कुमार सिन्हा, पवन सिन्हा, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, मनोज सिन्हा, अंश कश्यप,अर्णव सिन्हा, रुद्र सिन्हा, घनश्याम सिन्हा व अन्य ने पूजा -अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

