21.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू

मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चो को कट-ऑफ मार्क्स के अनुरूप ऑप्शन चयन करना जरूरी

औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार बोर्ड ने इंटर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की तिथि घोषित कर दी है. गुरुवार यानी 24 अप्रैल से मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चे 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए ओएफएसएस पोर्टल के तहत अपना आवेदन कर सकते है. बोर्ड द्वारा इस संबंध में सभी संबंधित महाविद्यालयों व पल्स टू-स्कूलों को आवश्यक निर्देश दिया है. बोर्ड ने कहा है कि इच्छुक विद्यार्थी ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट) साफ्टवेयर के माध्यम से से लगातार तीन मई तक अप्लाई कर सकते हैं. अकाउंट के तहत अप्लाई शुल्क पेमेंट्स करने का प्रावधान है. इस क्रम में स्टूडेंट्स और कैफे संचालक को विशेष सावधानी बरतनी होगी. उनकी मर्जी काम नहीं करेगी. वर्तमान में नियमानुकूल 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑफलाइन की कोई गुंजाइश नहीं रह गयी है. किसी कारण वश बच्चे अगर निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन आवेदन नहीं किये, तो वे एडमिशन लेने से वंचित भी रह सकते हैं. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन के दौरान बच्चों को गत्त वर्ष के कॉलेज का कट-ऑफ मार्क्स पर ध्यान रखना होता है. हमेशा बोर्ड प्रथम वरियता के आधार पर नामांकन के लिए सूची जारी करती है. ऐसा नहीं कि सेकेंड व थर्ड डिविजन से उत्तीर्ण बच्चे अपने मनमुताबिक ऑनलाइन कर देते हैं, तो उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऑनलाइन के क्रम में एक स्टूडेंट ऑप्शन में अधिकतम 20 इंटरस्तरीय संस्थानों का नाम दे सकते है.

एक मोबाइल से एक स्टुडेंट करेंगे आवेदन

एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने वाले बच्चों को एक मोबाइल फोन अपने साथ रखना जरूरी है. उक्त फोन पर ही बोर्ड से ओटीपी आयेगा. उसी मोबाइल नंबर से दूसरे बच्चे आवेदन नहीं कर सकेंगे. मोबाइल का रिफ्रेंश नबंर डिलीट होने पर बच्चो को ऑनलाइन इंटिमेशन लेटर निकालने में दिक्कत होती है. यहां तक कि अप्लाई का रिसीविंग भी उन्हें एडमिशन लेने तक अपने साथ रखना होगा.

ऑप्शन चयन करने में चूक हुई, तो होगी दिक्कत

ऑनलाइन करने के क्रम में अगर बच्चे ऑप्शन चयन करने में चूक गए तो बाद में काफी दिक्कत होगी. पिछले वर्ष से बिहार बोर्ड ने जिले के एसएन सिन्हा कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, एएनएस नवीनगर कॉलेज व दाउदनगर डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी है. इसके साथ हीं बोर्ड ने शेष रह गये इंटरस्तरीय संस्थानों की सूची जारी कर दी है और इसके साथ सीट का भी निर्धारण कर दिया है. किस पल्स टू हाईस्कूल व किस कॉलेज के किस संकाय में कितने सीटें है, इसका भी क्लियर कर दिया गया है. अप्लाई की प्रकिया पूरी होने पर ओएफएसएस सिस्टम के तहत मेरिट लिस्ट जारी होती है. गत वर्ष किस संस्थान का कितना कट-ऑफ रहा है बोर्ड ने इसका भी खुलासा कर दिया है. फिलहाल इंटर साइंस व इंटर आर्ट्स के लिए अंबा महिला कॉलेज के पास जिले के अन्य संस्थानों के अपेक्षा सबसे अधिक सीट है. प्रायः नामांकन के लिए आवेदन करते समय बच्चों को कम से कम विकल्प में 10 संस्थाओं का चयन करना होता है. विकल्प का चुनाव करते समय छात्रों को अपने अंक का प्रतिशत पर ध्यान देना जरूरी है. कम अंक प्रतिशत वाले छात्र यदि विकल्प में मनमाने ढंग से संस्थानों का नाम डालते हैं, तो आगे चलकर उन्हें एडमिशन लेने में दिक्कत हो सकती है. ओएफएसएस सिस्टम पर यह बता दिया है कि किस संस्थान में किस संकाय की कितनी सीटें हैं. छात्र यदि ऑनलाइन आवेदन करने के इन सारी बातों का ख्याल रखते हैं, तो नामांकन में उन्हें सहजता होगी. उन्हें यह देखना जरूरी है कि उनका अंक प्रतिशत कितना है और जिस संस्थान में उन्होने ऑप्शन नंबर एक दिया है, उसमें सीटें कितनी है और पिछले वर्ष उसे संस्थान का कटऑफ कितना रहा है. कई छात्र यह समझकर ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं कि 10 विकल्प में कहीं न कहीं उनका नामांकन हो जायेगा, पर अंक प्रतिशत कम रहने पर कई बार मामला फंस जाता है और छात्र का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आता है.

आवश्यक डाक्यूमेंट्स की है जरूरत

इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने के लिए मैट्रिक का नेट वाला मार्क्ससीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, ईमेल, मोबाइल, बैक अकाउंट, पासबुक के साथ आरक्षण कोटि के बच्चों के लिए जातिप्रमाण पत्र जरूरी है.

क्या बताते हैं डीपीओ

डीपीओ दयाशकंर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन करने के समय बच्चो को कम से कम 10 इंटरस्तरीय संस्थान को ऑप्शन चुनना जरूरी है. ऑप्शन चयन में मिस्टेक होने से एडमिशन लेने में परेशानी होती हैं. बच्चे अप्लाई करने से पहले बिहार बोर्ड द्वारा संस्थानों में आवंटित सीटों के बारे में जानने का प्रयास करें.उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में अप्लाई करने के दौरान बोर्ड के नियमों का पालन करना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव : क्या मैथिली ठाकुर को चुनाव लड़ना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub