नवीनगर. नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के शोभेखाप गांव निवासी आदित्य कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एसआइ संतोष कुमार की टीम ने सोन दियारा से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त बाइक नवंबर 2024 में नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है तथा उक्त व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

